हमारे पूर्वज कौन ? ***************************** यदि हम सभी के पूर्वज हजरत और आदम है तो फिर ये.......
(01) एक भी नदी का नाम शबनम, शबाना, रुखसाना क्यों नही रख पाये। क्योंकि आदि काल से गंगा, यमुना, नर्मदा इत्यादि अनेको नदियाँ है।
(02) एक भी पर्वत का नाम अब्दुल अथवा सलीम, नही रख पाये, क्योंकि आदि काल से हिमालय, नीलगिरि जैसे अनेको पर्वत है।
(04) पीपल बरगद इत्यादि अनेको पेड़ो के नाम उर्दू में क्यों नहीं हैं ?
(05) तुलसी,अर्जुन व पलाश जैसे अनेकों पौधों के नाम उर्दू के क्यों नहीं हैं ?
(06) आयुर्वेद की दवा तो सभी को चाहिये परन्तु ये वेद नाम हिन्दी में ही क्यों हैं ? उर्दू में क्यों नहीं हैं ?
(07) एक भी सागर का नाम रहीम अकबर इत्यादि नहीं रख पाये। क्योंकि आदि काल से प्रशान्त महासागर जैसे अनेकों सागर है।
(08) चारों दिशाओं के नाम उर्दू में क्यों नही रखे गये हैं ?
(09) 12 महीनों के नाम उर्दू में क्यों नहीं है।जबकि आदिकाल से चैत्र वैशाख जैसे महीने चले आ रहें हैं।
क्योंकि
मुगलों ने केवल मन्दिरों को तोड़कर उनके ऊपर मस्जिदें बनवायी और गाँवों और शहरों के नाम बदले है। ये बेचारे नदियों और समुद्रो के नाम बदलना ही भूल गये।
-:: क्योंकि "सनातन" ही सत्य है ::-