तालिबान ने बंद किए अफगानिस्तान से निकलने के सारे रास्ते
काबुल के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाले सारे रास्तों को तालिबान ने बंद कर दिया है, अब वहां के लोगों का देश से निकलना लगभग नामुमकिन हो गया
इस्लाम का असली चेहरा सबके सामने तो अब आया है, जिसे अभी भी थोड़ा बहुत बेहम है वो ये जरूर देखो👇👇
👆👆अब अफगानिस्तान से कोई भाग भी नहीं सकता, यदि हिंदू ने अपनी आंखें नहीं खोली तो उसके लिए भी आने वाले समय में भागने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे🤷♂️😡
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ़ जा रहे सभी मार्गों पर अपनी निगरानी बढ़ा दी हैं और अफगानियों को एयरपोर्ट जाने से रोका भी जा रहा है. बता दें की पिछले एक हफ्ते से तालिबान का काबुल के साथ – साथ पुरे अफगानिस्तान पर कब्जा होने बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़कर भागना चाहते हैं. अब तालिबानियों ने उनकी इस इच्छा को पूरी तरह से खत्म करने का मन बना लिया है🤦♂️