तुम आँख बंद करके सो रहे हो एक तालिबान इधर भी बन रहा है!!
महाकाल नगरी उज्जैन में मोहर्रम पर ताजिया उठाने के दौरान लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
देश में आस्तीन के इतने सांप हैं कि जितने निकालो उतने और ज्यादा निकलते हैं !!
समय की मांग है कि देश को ऐसे "नापाक" लोगों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाना करना चाहिए। उज्जैन में गुरुवार देर रात मोहर्रम का ताजिया भ्रमण के लिए निकाले जाने के दौरान भीड़ ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। देशविरोधी नारेबाजी भी की गई। मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 20 के विरुद्ध देशद्रोह का केस दर्ज किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि तालिबानी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन ही एक्शन मोड में आ गई…पुलिस ने रात में ही आठ आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के पास घटनास्थल का पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी का वीडियो भी उपलब्ध है….पुलिस वीडियो की जांच कर रही है.. पुलिस इस पूरे मामले में संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है।
ध्यान देने की जरूरत है कि देश में समय समय पर ऐसे सांप अपने बिलों से सामने आते रहते हैं, सरकार को चाहिए कि ऐसों के फन कुचलने के लिए जोरदार कार्रवाई करे ताकि देश के सामने ये उदाहरण बन सकें।
आखिर ऐसा क्यों होता है कि पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले खाते यहां की हैं और बजाते वहां की हैं, अगर पाकिस्तान के प्रति दिल में इतना प्रेम है तो वीजा बनवाकर बाहर चले जाओ…रोका किसने है? मगर रहेंगे भी यहीं खाएंगे भी यहीं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाएंगे।