अमेरिकी कंपनी पेप्सिको ने केरल से समेटा कारोबार, उत्तर प्रदेश में प्लांट किया स्थापित, 5000 किसानों को होगा फायदा. पेप्सिको बनाएगी आलू चिप्स उत्तर प्रदेश में. पेप्सिको ने अपना नया यूनिट / प्लांट अब केरल से समेटकर उत्तर प्रदेश में शिफ्ट कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में आलू के चिप्स के उत्पादन के लिए भारत में निर्मित पेप्सिको के सबसे बड़े संयंत्र का उद्घाटन किया l
◆ सितम्बर 2020 को पेप्सिको ने श्रमिक अशांति के कारण केरल में अपनी उत्पादन इकाई को बंद कर दिया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश में कंपनी के 814 करोड़ रूपये जैसी बड़ी लगत के निवेश ने सबको चौंका दिया है।
◆ पेप्सिको द्वारा प्लांट को 814 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है, जबकि शुरुआत में इसकी लगत 500 करोड़ निर्धारित की गई थी परन्तु बाद में इसे बढ़ा दिया गया ।
◆ मथुरा में कोसी कलां फूड प्लांट, भारत में उत्पादन क्षेत्र में पेप्सिको के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड निवेश का प्रतीक है।
◆ कोसी स्थित इस प्लांट के माध्यम से राज्य के 5,000 से अधिक स्थानीय किसानों को भी लाभ होगा क्योंकि पेप्सिको इंडिया का एक लक्ष्य स्थानीय किसानों से सालाना 1.50 लाख टन आलू खरीदने का भी है।
◆ यह प्लांट राज्य में 1,500 से अधिक कामगारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर देने का काम करेगा। पेप्सिको द्वारा इस प्लांट में महिला कर्मचारियों के लिए कम से कम 30% कोटा रखा गया है ताकि उन्हें भी सामान अवसर मिल सकें और अकेली महिला के कमाने के स्त्रोत खुल सकें।
योगी सरकार ने जिस प्रकार राज्य में निवेश नीति को अमल में लाने का काम करा है, उससे भारतीय और गैर भारतीय कंपनियां बहुत प्रभावित हैं। यही कारण है कि सुदूर केरल जैसे राज्यों से अपनी इकाइयां बंद करते हुए कई कंपनियां उत्तर प्रदेश आने के लिए निकल पड़ी हैं।