धातु की इस मूर्ति की विशेषता जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे ये हैं महाराष्ट्र के कोल्हापुर की अंबाबाई देवी―
यह मूर्ति तीन धातुओं से मिलकर बनी है चांदी, तांबा, कांसा ...…
खास बात ये है कि तीनों धातुओं का मेल्टिंग पॉइंट अलग अलग है जबकि मूर्ति पर कहीं भी कोई वेल्डिंग नहीं है अर्थात चांदी का मुख तांबे की बाकी मूर्ति और वस्त्र काँसे के इसी प्रकार सिंह का मुख तांबे का और उसके अयाल काँसे के ...…
अब खुद ही सोच लीजिए कि आज से सैकड़ों वर्षों पूर्व जब न तो वेल्डिंग थी और ना ही धातुओं को जोड़ने का कोई केमिकल तो फिर भिन्न भिन्न धातुओं को मिलाकर ये मूर्ति बनाने वाले कलाकार किस स्तर के वैज्ञानिक होंगे?
Probably the only idol in the world that was made using three metals: silver, copper and brass. Here the face of the Goddess is made of silver, the rest of the body is made of copper and the cloth is made of brass. The melting points of these three metals are different. There is no welding anywhere on this idol, it is an unbroken idol. The same feature is of the lion below the goddess, the whole body is of copper and the ayal is of brass. Even today, attempts to make such idols have failed.
The Shri Ambabai (mahalaxmi) Temple of Kolhapur in Maharashtra.
Tags
Knowledge