All about Khalistan Andolan

 गाँधी को पँजाब से खालिस्तानी आंदोलन खत्म करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी। *वास्तविकता ये है कि कृषि कानूनों की आ ड़ में खालिस्तानी आंदोलन ही चल रहा था और इसके लिए इस्तेमाल किसान किए जा रहे थे।* आंदोलन खत्म करना आन्दोलनकारियों का उद्देश्य था ही नही, बल्कि इसे और लंबे वक्त तक चलाए जाने के लिए लगातार विदेशी फ़ंडिंग भी हो रही थी।
*पँजाब चुनाव के वक्त खालिस्तानी आंदोलन के और ज्यादा हिसंक होने के पूरे आसार थे। पँजाब में भाजपा पूरी तरह जनाधार रहित है, कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कुछ हद तक लड़ाई लड़ सकती है।* चुनावों में सिद्धू या केजरीवाल की जीत स्पष्ट रूप से खालिस्तानियों की जीत होती। *कृषि कानून वापस लेकर मोदी जी ने एक देश विरोधी आंदोलन की भ्रूण हत्या कर दी।* कानून वापस लेने का  क्रेडिट कैप्टन अमरिंदर को जायेगा और पंजाब में भाजपा के साथ उनका चुनाव के लिए गठबंधन होगा। 

कैप्टन की देशभक्ति पर किसी को शक नहीं हो सकता और *पंजाब अनन्त काल तक देश का हिस्सा रहे, इसके लिए केजरी और सिद्धू के हाथ से पँजाब को बचाना* व्यक्तिगत रूप से आवश्यक भी था। मोदी ने उन कानूनों को वापस लिया है जो लागू ही नहीं थे, ऐसा करके मोदी ने देश द्रोहियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। *अब खालिस्तानी बेरोजगार होकर अपने प्रान्त पँजाब चले जाएंगे और कुछ केनेडा।* टिकैत को भी वापस यूपी आना पड़ेगा और यहाँ अपने योगी जी भी हैं और उनकी टीयूवी भी।

Post a Comment

Previous Post Next Post