Rakesh Tiket ki Manmani

*अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳*

*क्रंमाक=१०*

*कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद भी टिकैत की मनमानी जारी, अब रखी ये बड़ी शर्त* 

 _गुरु नानक जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर किसानों को बड़ी सौगात दी है, मगर राकेश टिकैत को सरकार से अभी समस्या है_ 
*ऐसे लोगों की गिनती उन्हीं कुत्ते में की जाती है, जो रोटी मिलने के बाद रोटी देते वालों पर भौंकते हैं👇👇* 
*👆👆कल को ये दल्ला कहेगा कि देश का पीएम मुझे बना दो, तो क्या हम चुप रहेंगे😡* 
*आज 19 नवंबर 2021 शुक्रवार को देश के नाम संबोधन देते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग एक वर्ष से जारी किसान आंदोलन के बाद किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषण कर दी। लेकिन किसान आंदोलन के मुख्य चेहरा बने राकेश टिकैत अब भी आंदोलन वापस लेने को तैयार नहीं है, उसने इस मुद्दे पर सरकार के सामने नई शर्त रखते हुए कहा “आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा। हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।”🤷‍♂️🤦‍♂️*

Post a Comment

Previous Post Next Post