राजनीतिक पर्यटन

 जहां तक पर्यटन की बात है लखीमपुर खीरी में न तो बर्फबारी होती है और न ही वहां सुंदर पहाड़ या आकर्षक झरने हैं ...…

इसके उलट कश्मीर के श्रीनगर में गजब के सुंदर नजारे हैं फिर भी इन दिनों लखीमपुर पर्यटन स्थल बना हुआ है और श्रीनगर की ओर चिड़ी का बच्चा भी नहीं जा रहा ll

≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈

लोकतांत्रिक देश मिलकर करें मजहबी कट्टरपंथ का मुकाबला―

कश्मीर समस्या की जड़ पर प्रहार जरूरी है मजहबी कट्टरपंथी आतंकवादियों को अब चीन एवं पाकिस्तान के आतंकी सहयोग के साथ ही अफगानिस्तान पर काबिज तालिबानियों के बयानों से भी आतंक फैलाने के लिए समर्थन मिल रहा है ...…

कश्मीर में हिंसा फैलाते हुए वे अपने इरादे जता भी रहे है अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलवाने के लिए संघर्षरत अलोकतांत्रिक वामपंथी देश चीन और रूस तथा तथाकथित लोकतंत्रधारी पाकिस्तान की तिकड़ी हथियारों से लैस तालिबान के साथ मिलकर विश्व के उन सभी देशों में दखल देने के मंसूबे पाले हुए हैं यह विकट समय है ...…

समूचे विश्व के उन तमाम देशों को इन ताकतों के विरुद्ध एकजुट होना होगा जो सचमुच में लोकतंत्र में विश्वास रखती हैं तथा मानवता को फलते-फूलते देखना चाहती हैं तेजी से फैलती इस्लामिक धार्मिक कट्टरपंथ की इस बीमारी का जल्द से जल्द उपचार किया जाए और दुनिया से इसे खत्म किया जाए !!!!!!!!!

Post a Comment

Previous Post Next Post