hind.freerecharge.link Reviews, Fake or Legit

 टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को बहुत आसान बनाया है तो इस बात में कोई भी शक नहीं है। मगर आज इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल हो रहा है। साइबर क्रिमिनल्स मासूम लोगों की मेहनत की कमाई पर सेंध लगा रहे हैं। आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाए सामने आती रहती हैं। मैसेजिंग ऐप्स पर फर्जी स्कैम वाले मैसेज आते हैं जो कि तेजी के साथ वायरल हो जाते हैं। अब इस प्रकार के मैसेज से सावधान रहने के लिए Cellular Operators Association of India (COAI) ने कहा है। हाल ही में देश में तेजी से एक फर्जी मैसेज फैल रहा है, जिसमें सरकार द्वारा 1 करोड़ लोगों को 3 महीने के लिए मुफ्त रिचार्ज देने का वादा किया गया है।

COAI ने ट्वीट करके लोगों को सतर्क किया

जब यह फर्जी मैसेज देश में बहुत वायरल हुआ तो COAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया कि लोगों को इस प्रकार के फर्जी मैसेज से सावधान रहना चाहिए। देश की सरकार या नेटवर्क प्रोवाइडर की तरफ से इस प्रकार की कोई भी स्कीम नहीं लॉन्च की गई है।

COAI ने इस प्रकार के फर्जी मैसेज से सावधान रहने के लिए लोगों के साथ एक स्क्रीनशॉट के तौर पर भी शेयर किया है। इसमें बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा ऑनलाइन स्टडी के लिए 3 माह का मुफ्त रिचार्ज मिल रहा है।

एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को यह फ्री इंटरनेट मिलेगा। मैसेज के आखिरी में लिखा है कि सेंडर भी इस रिचार्ज का लाभ ले सकते हैं।

हैकर्स के हौसले बुलंद, एपल से मांगी 375 करोड़ की फिरौती, जानिए क्या है वजह

मैसेज फर्जी है, इसेकिसी के साथ शेयर ना करें- COAI

देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है।  

अगर आपके पास Jio, Airtel या Vi का सिम हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है । 

नोट:- नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें। 

👉🏼https://hind.freerecharge.link

कृपया ध्यान दे: यह ऑफर केवल 15 OCTOBER 2021 तक ही सिमित है!जल्दी करें..!

लोगों को सावधान करते हुए सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि यह मैसेज बिलकुल फर्जी है। इस पर क्लिक करने से यूजर्स की निजी जानकारी गलत कामों के लिए एकत्रित की जाती हैं।

किसी भी यूजर को यह मैसेज मिले तो इसके लिंक पर क्लिक नहीं करना है। यूजर्स द्वारा लिंक पर क्लिक करने से फोन में मौजूद जानकारी हैकर्स के पास पहुंच सकती हैं। इस प्रकार के मैसेज को आगे भेजने की बजाय तुरंत डिलीट करना जरूरी है।

COAI का कहना है कि इस प्रकार के मैसेज बिलकुल स्कैम वाले होते हैं। यूजर्स को ऐसे मैसेजेस से सतर्क रहना चाहिए। इस प्रकार के मैसेज को आपको अपने किसी भी मित्र या रिश्तेदार के साथ शेयर नहीं करना है।

COAI ने बताया कि ऐसे मैसेज में Unknown साइट का लिंक होता है। जब भी कोई यूजर इस प्रकार के लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके बाद यूजर्स से मुफ्त रिचार्ज के नाम पर निजी जानकरियां मांगी जाएंगी। इस प्रकार का साइट पर जिस रिचार्ज की बात होती है वह किसी भी यूजर को फ्री नहीं मिलता है।

2 Comments

  1. Where to Bet on Sports To Bet On Sports In Illinois
    The best 나비효과 sports bet types https://febcasino.com/review/merit-casino/ and bonuses available septcasino in Illinois. The most common sports apr casino betting options available. 토토 사이트 추천 Bet $20, Win $150, Win $100 or

    ReplyDelete
Previous Post Next Post