🔲 नवरात्रि के नाम पर कॉन्डम की सेल: Nykaa पर कानूनी कार्रवाई की माँग, लोगों ने कहा- हिंदू त्योहारों का अपमान बंद करो..
⭕ हिंदुओं के पावन त्योहार नवरात्रियों में ई-कॉमर्स साइट ‘नाइका (Nykaa)’ की एक घटिया मार्केटिंग स्ट्रैटेजी उजागर हुई है। उन्होंने दुर्गा पूजा को समर्पित नवरात्रि के नाम पर 'कॉन्डम' ओर 'लुब्रिकेंट ऑइल' बेचने का प्रयास किया है। इसमें उन्होंने सेल (Sale) का टैग लगाया है और 40 % से ज्यादा ऑफ ऑफर किया है।
⭕ सुनैना होले नाम की ट्विटर यूजर ने इस ऑफर के स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर किए। उन्होंने नाइका को टैग करते हुए पूछा- नवरात्रि और सेक्स का क्या लॉजिक है। हिंदू, इस पावन त्योहार को मनाते हैं और 9 दिन 9 देवियों की पूजा होती है। दुर्गा पूजा नवरात्रि का पर्याय है, जहाँ देवी दुर्गा महिषासुर से युद्ध करके विजय प्राप्त करती हैं और धर्म को बहाल करती हैं।
😡 ये केवल हिन्दुओ के त्योहार पर ही होता है, न कभी "ईद पर हुआ" न कभी "क्रिसमस पर हुआ"।
____________
👉 आप लोग समझ रहे हो इनका कहने का तातपर्य, इनका तातपर्य है कि नवरात्रि में ऐसे काम ज्यादा होता है जिसमे कॉन्डोम का उपयोग ज्यादा होता है।
____________
🔊 इसमे इनकी कोई गलती नही है गलती हमारी भी है, हमारे कई लोग ऐसे है जो घर से गरबा के लिए निकलते है पर गरबा के नाम पर काम कुछ और करते है, जब तक हम, हमारी सोच नही बदलेगी लोग ऐसे ही हमारे देवी देवताओं का ओर त्योहारों का अपमान करते रहेंगे। इसी लिए पहले हमें स्वयं बदलना होगा ओर ऐसी जितनी भी घटिया एप्पलीकेशन है जहाँ हिन्दू त्योहारो का अपमान कर रहे इनका विरोध करे, ओर उस पर से कुछ भी खरीदारी न करे।