Why AirIndia is sold to Tata

 कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का फिर से टाटा के पास जाना एक उल्लेखनीय आर्थिक घटनाक्रम है इससे सरकार की यह प्रतिबद्धता नए सिरे से प्रकट हो रही है कि वह घाटे में चल रहे अपने उपक्रमों के निजीकरण के लिए प्रतिबद्ध है ...…

एयर इंडिया की बिक्री इसलिए आवश्यक हो गई थी क्योंकि उसके घाटे से उबरने के कहीं कोई आसार नहीं थे एक लंबे समय से सरकार उस पर धन व्यय कर रही थी लेकिन वह घाटे से बाहर आने का नाम नहीं ले रही थी यह अच्छा हुआ कि एयर इंडिया वापस टाटा के पास गई ...…

इस एयरलाइन को टाटा ने ही शुरू किया था लेकिन बाद में सरकार ने उसका राष्ट्रीयकरण कर दिया यह एक गलत कदम था इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी क्योंकि उस समय यह एयरलाइन दुनिया की प्रमुख उड्डयन कंपनियों में शामिल थी ...…

दुर्भाग्य से उस समय के हमारे शासक इस सोच से ग्रस्त थे कि सब कुछ यहां तक कि उद्योग-धंधे भी सरकार को चलाने चाहिए इस सोच ने कुल मिलाकर निजी क्षेत्र को हतोत्साहित ही किया रही-सही कसर कोटा-परमिट राज ने पूरी कर दी थी ...…

नि:संदेह आजादी के तत्काल बाद जब भारत का निजी क्षेत्र पर्याप्त सक्षम नहीं था तब तो इसका थोड़ा-बहुत औचित्य था कि सरकार बड़े उद्योगों को खुद चलाए लेकिन धीरे-धीरे इस जिम्मेदारी को निजी क्षेत्र को सौंप देने की जो आवश्यकता थी उसकी पूर्ति नहीं की गई इससे भी खराब बात यह हुई कि सरकार छोटे-छोटे उद्योग यहां तक कि होटल भी चलाने लगी ...…

टाटा समूह के लिए यह जहां एक सुखद क्षण है कि एयर इंडिया फिर से उसके हाथों में आ गई है वहीं उसे घाटे से उबारना एक चुनौती भी है उम्मीद है कि इस चुनौती का सामना करने में टाटा समूह सक्षम साबित होगा ...…

यह उम्मीद इसलिए क्योंकि टाटा को अपनी पुरानी कंपनी वापस मिल रही है और उसके पास एयरलाइन कंपनियों के संचालन का अच्छा-खासा अनुभव भी है विस्तारा और एयर एशिया में उसकी हिस्सेदारी है एक तरह से टाटा के पास अब तीन एयरलाइन कंपनियां हो गई हैं यह भविष्य बताएगा ?कि टाटा प्रबंधन कैसे एयर इंडिया को फिर से पटरी पर लाता है???*

लेकिन यह संतोषजनक है कि सरकार ने इस कंपनी के कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने का आश्वासन दिया है उसे इस आश्वासन पर इसलिए खरा उतरना होगा क्योंकि इससे ही वह घाटे वाले अपने अन्य उपक्रमों का निजीकरण आसानी से कर पाएगी इस मामले में यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी सरकारी उपक्रम के घाटे में डूबने के पहले ही उसका निजीकरण करना बेहतर होता है !!!!!!!!!

Post a Comment

Previous Post Next Post