अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर अपग्रेट होंगे विमान

*राफेल लड़ाकू विमान के बेड़े को अपग्रेड करने की तैयारी में भारतीय वायुसेना, जनवरी 2022 में शुरू होगी योजना।

◆  भारत फ्रांस से *अब तक 30 राफेल लड़ाकू विमान* प्राप्त कर चुका है. 
◆  ऐसे में अब बताया जा रहा है कि भारतीय एयरफोर्स जल्द ही *राफेल लड़ाकू विमान के अपने बेड़े को अपग्रेड करना शुरू करेगी*

◆  न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया है कि भारतीय वायुसेना की एक *हाई लेवल टीम इस वक्त फ्रांस में है जो इस्ट्रेस एयरबेस में RB-008 विमान का परर्फोमेंस देखने पहुंची है. ये एयरक्राफ्ट इंडिया स्पेसिफिक इन्हांसमेंट से लैस है.*

◆  एक बार भारतीय वायुसेना द्वारा इन्हांसमेंट अप्रूव हो जाने के बाद *लड़ाकू विमान को और अधिक सक्षम बनाने के लिए* अगले साल जनवरी से अपग्रेड शुरू करने की योजना है. 

◆  भारत विशिष्ट संवर्द्धन में भारतीय आवश्यकताओं के अनुसार *अत्यधिक सक्षम मिसाइलों, लो बैंड जैमर और सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम का एकीकरण शामिल होगा.*

*7-8 दिसंबर तक भारत पहुंचेंगे तीन और एयरक्राफ्ट*

◆  भारत 30 राफेल लड़ाकू विमान पहले ही प्राप्त कर चुका है *औन 3 और एयरक्राफ्ट 7-8 दिसंबर को भारत पहुंचेंगे.*

◆  वायु सेना के सूत्रों ने बताया है कि कॉन्ट्रैक्ट शेड्यूल के मुताबिक किट फ्रांस से भारत लाई जाएगी और *हर महीने तीन से चार भारतीय राफेल को आईएसई मानकों में अपग्रेड किया जाएगा.*

◆  फ्रांस से भारत आने वाला *अंतिम विमान RB-008 होगा, जिसका नाम पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (सेवानिवृत्त) के नाम पर रखा जाएगा* जिन्होंने डिप्टी चीफ के रूप में अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

*अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर अपग्रेट होंगे विमान*

◆  विमान को अंबाला वायु सेना स्टेशन पर अपग्रेट किया जाएगा *जो देश में विमान का पहला बेस है.*

*वहीं भारतीय वायु सेना ने फ्रांस में अपने कर्मियों को प्रशिक्षण देने के बाद देश के भीतर ही विमान पर अपने पायलटों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है.*

Post a Comment

Previous Post Next Post