दिल्ली में वायु प्रदूषण


*दिल्ली में पीएम 2.5 के प्रदूषण से पिछले साल 54 हजार लोगों की गई जान, प्रदूषण की वजह से दिल्ली को 8.1 अरब डॉलर (58,895 करोड़ रुपिया) की अनुमानित आर्थिक क्षति : ग्रीनपीस दक्षिण पूर्व एशिया द्वारा वायु गुणवत्ता विश्लेषण*
*विज्ञापन, विज्ञापन और विज्ञापन।*
*विज्ञापन से प्रदूषण कैसे कम होता है कोई केजरीवाल से सीखे !*

केजरीवाल ने 7 साल में प्रदूषण विज्ञापनों पर खर्च किए 940 करोड़,मगर लेगवर्क का ब्योरा नहीं

*आप उनकी सरकार को जमीन से ज्यादा विज्ञापन में देखेंगे।*  

*अध्ययन के मुताबिक प्रदूषण की वजह से दिल्ली को 8.1 अरब डॉलर (58,895 करोड़ रुपिया) की अनुमानित आर्थिक क्षति हुई जो उसके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 13 प्रतिशत है।*

■   राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल पीएम-2.5 से हुए वायु प्रदूषण से करीब 54 हजार लोगों की जान चली गई। यह दावा एक नवीनतम अध्ययन में किया गया है।
■  दिल्ली में पिछले साल वायु प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों से छह गुना अधिक रहा।    
■  दिल्ली में पीएम-2.5 के प्रदूषण से प्रत्येक 10 लाख आबादी पर 18 हजार लोगों की मौत हुई।
■  पीएम-2.5 हवा में मौजूद सूक्ष्म कण है जिनका आकार 2.5 माइक्रोमीटर होता है। वैश्विक आधार पर पर्यावरण खतरों में पीएम-2.5 के संपर्क को खतरनाक माना जाता है और वर्ष 2015 में करीब 42 लाख लोगों की असमय मृत्यु इसकी वजह से हुई।  
■   अनुमान है कि मुंबई में वर्ष 2020 में 25 हजार लोगों की मौत पीएम-2.5 से हुई जिसे टाला जा सकता था। इसी प्रकार अनुमान है कि बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद एवं लखनऊ में क्रमश: 12 हजार, 11 हजार, 11 हजार एवं 6700 लोगों की मौत टाली जा सकती थी।  

*अध्ययन के मुताबिक प्रदूषण की वजह से दिल्ली को 8.1 अरब डॉलर की अनुमानित आर्थिक क्षति हुई जो उसके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 13 प्रतिशत है।*

Post a Comment

Previous Post Next Post