अर्जुन खोतकर के घर पर छापेमारी, आर्थिक गड़बड़ी का है आरोप



◆  औरंगाबाद के उद्योगपति ने अर्जुन खोतकर को *43 करोड़ रुपये कीमत की शक्कर कारखाना 27 करोड़ 58 लाख में बेच दिया था* इसमें आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद ईडी ने रेड की थी.
◆  शिवसेना के नेता अर्जुन खोतकर के जालना स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी शुरू की है.  *ईडी के अधिकारी उनके घर की तलाशी ले रहे हैं*

◆  कुछ दिनों पहले ईडी ने औरंगाबाद के एक उद्योगपति के यहां छापेमारी की थी, जिसके बाद *उस उद्योगपति के तार अर्जुन खोतकर से जुड़ने के सबूत मिले*

◆  इसके अलावा महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव (एमएससी) बैंक ने महाराष्ट्र सरकार की 100 एकड़ जमीन बेचने का टेंडर निकाला था, जिसके लिए खोतकर की 3 कंपनी ने टेंडर भरे थे *जबकि जमीन ही एमएससी बैंक की नहीं थी*

◆  बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इसकी शिकायत ईडी से की थी *शिकायत के बाद ईडी की आज कार्रवाई शुरू हुई*

*मामले की जांच शुरू हो चुकी है. इस आर्थिक गडबड़ी में और अधिक तेजी से कार्रवाई शुरु होने का दावा किरीट सोमैया ने पहले ही किया था. आज हुई रेड को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है*

Post a Comment

Previous Post Next Post