*कोरोना का नया वेरिएंट सामने आने के बाद केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है
◆ सरकार ने पत्र जारी कर *सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने की हिदायत दी है*।
◆ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक *बोत्सवाना*, *साउथ अफ्रीका* और *हॉन्ग कॉन्ग* में कोरोना के *नए वेरिएंट B.1.1529* के मामले सामने आए हैं।
◆ यह वेरिएंट पहले के वेरिएंट के मुकाबला *ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है* इसलिए सभी राज्य और प्रदेश सरकारे सावधान रहें।
◆ मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि *विदेशों से आने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग सघन की जाए*।
◆ अगर कोई ट्रैवलर पॉजिटिव निकलता है तो *उसका सैंपल INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरी वाले राज्य में भेजें* जिससे वक्त रहते पीड़ित का इलाज करने के साथ ही इस वेरिएंट का इलाज शुरू किया जा सके।
◆ नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज के मुताबिक *वैज्ञानिक अभी इस नए कोरोना वेरिएंट (Corona New Variant) के संभावित प्रभावों को समझने की कोशिश कर रहे हैं*।
◆ विदेश में इस वेरिएंट के *अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं*।
◆ पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले कोरोना के *बीटा वेरिएंट* का पता चला था।
◆ इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वेरिएंट *सी.1.2* का पता लगाया गया था।