किस राजनेता ने कितनी तरक्की की?

*आपके सामने कुछ उदाहरण है जिससे आप समझ जाएंगे कि भारतीय राजनीति में किस तरह के लोग है―*
अब्दुल कलाम राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के समय जाते वक्त सिर्फ एक सूटकेस में अपने पांच जोड़ी कपड़े और एक गीता के साथ विदा हुए।

नरेंद्र मोदी गुजरात से 3 बार मुख्यमंत्री पद को छोड़कर जब प्रधानमंत्री पद के लिए दिल्ली आए तो अपने सारे उपहारों को नीलाम कर सारी राशि गरीब लड़कियों के कल्याण के लिए दान देकर आए *खुद को मिले एक कोट को 4 करोड़ 34 लाख में नीलाम कर बच्चियों के कल्याण के लिए दे दिया*।

मनमोहन सिंह जब रिटायर हुए तो 10 साल में मिले सारा सामान, गिफ्ट वगैरह चार ट्रक में डाल कर ले गए फिर प्रधानमंत्री आवास छोड़ा।

लालू ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा तो वहां जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री आवास से सब्जियां और फल तक नहीं खा सकते थे *क्योंकि वो लालू के समय की लगाई हुई थी*।

अखिलेश ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा तो 300 करोड़ से हुए नवीनीकरण को उजाड़ कर, खोद कर और बाथरूम की टोंटियां तक उखाड़ कर ले गए।

प्रियंका वाड्रा बिना किसी पद पर होते हुए 1997 से 2019 तक 35 मकानों के साइज के पेंटहाउस में फ्री रहती आई और साथ में जेड सुरक्षा एजेंसियों का इस्तेमाल करती रही और मुख्य राजधानी में बेशकीमती मकान की सुविधा फ्री में रहती रही।

*अब आप खुद सोचिए कौन कौन असल में राष्ट्रहित में जनता की सेवा के लिए सही है !!!!!!!!!*

Post a Comment

Previous Post Next Post