कॉफी की चिंता करिये, कप की नही- प्रेरक कहानी

*जो है,जितना है,जैसा भी है,जिस भी रूप मे है,उसका सम्पुर्ण आनंद वर्त्तमान समय मे ही कर लू,ना भविष्य की परवाह करू और ना भुत से दुखी रहू।*😢

आईये इस सास्वत सत्य को जाने इस कहानी के माध्यम से👇

एक दोस्तों का पुराना ग्रुप कॉलेज छोड़ने के बहुत दिनों बाद मिला। 
वे सभी अच्छे केरियर के साथ खूब पैसे कमा रहे थे। 

वे अपने सबसे पसंदीदा प्रोफेसर के घर जाकर मिले।

प्रोफेसर साहब उनके काम के बारे में पूछने लगे। धीरे-धीरे बात जीवन में बढ़ते तनाव और काम के दबाव पर आ गयी। 

इस मुद्दे पर सभी एक मत थे कि,भले वे अब आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हों पर उनकी ज़िन्दगी में अब वो मजा नहीं रह गया जो पहले हुआ करता था। 

प्रोफेसर साहब बड़े ध्यान से उनकी बातें सुन रहे थे,  वे अचानक ही उठे और थोड़ी देर बाद किचन से लौटे और बोले, 

"डीयर स्टूडेंट्स, मैं आपके लिए गरमा-गरम 
कॉफ़ी बना कर लाया हूँ , 
लेकिन प्लीज आप सब किचन में जाकर अपने-अपने लिए कप्स लेते आइये।"

लड़के तेजी से अंदर गए, वहाँ कई तरह के कप रखे हुए थे, सभी अपने लिए अच्छा से अच्छा कप उठाने में लग गये, 

किसी ने क्रिस्टल का शानदार कप उठाया तो किसी ने पोर्सिलेन का कप सेलेक्ट किया,तो किसी ने शीशे का कप उठाया। 

सभी के हाथों में कॉफी आ गयी । तो प्रोफ़ेसर साहब बोले, 

"अगर आपने ध्यान दिया हो तो,जो कप दिखने में अच्छे और महंगे थे। आपने उन्हें ही चुना और साधारण दिखने वाले कप्स की तरफ ध्यान नहीं दिया। 

जहाँ एक तरफ अपने लिए सबसे अच्छे की चाह रखना एक सामान्य बात है। वहीँ दूसरी तरफ ये हमारे जीवन में समस्याये और तनाव लेकर आता है।

दोस्तो,ये तो पक्का है कि कप,कॉफी की क्वालिटी 
में कोई बदलाव नहीं लाता। 
ये तो बस एक जरिया है जिसके माध्यम से आप कॉफी पीते है। 
असल में जो आपको चाहिए था। वो बस कॉफ़ी थी,कप नहीं,पर फिर भी आप सब सबसे अच्छे कप के पीछे ही गए और अपना लेने के बाद दूसरों के कप निहारने लगे।" 

अब इस बात को ध्यान से सुनिये ... 
"ये जीवन कॉफ़ी की तरह है हमारी नौकरी,पैसा, पोजीशन,कप की तरह हैं। 
ये बस जीवन जीने के साधन हैं,खुद जिंदगी नहीं ! 
और हमारे पास कौन सा कप है। 
ये न हमारे जिंदगी को प्रभावित करता है और ना ही उसे बदलता है। 

*"इसीलिए कॉफी की चिंता करिये कप की नहीं।"* 

*"संसार के सबसे खुशहाल लोग वो नहीं होते,जिनके पास सबकुछ सबसे बढ़िया होता है,खुशहाल वे होते हैं,जिनके पास जो होता है।बस उसका सबसे अच्छे से उपयोग करते हैं,आनंद करते हैं और भरपूर जीवन जीते है!*

Post a Comment

Previous Post Next Post