Application Format in Hindi

 कभी न कभी हम सभी को हिंदी में एप्लीकेशन लिखने की जरुरत पढ़ती है. सबसे पहले तो हम सभी की स्कूल से मिले गृहकार्य को करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन लिखनी पढ़ती है. और कई बार किसी विभाग से कार्य करवाने के लिए भी आवेदन पत्र लिखने की जरुरत पढ़ती है. आज यहाँ इस पोस्ट में आपको हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बताया गया है.

How to Write Application in Hindi? हिंदी में पत्र कैसे लिखे?

Application Format in Hindi

Application Format in Hindi

Application को हिंदी में लिखने का format (How To Write Application In Hindi)

सेवा मे,

_______(यहां पर जिस अधिकारी के लिए लिख रहे हैं उसका पद या नाम, उदाहरण: प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या )

_______(यहां पर संस्था का नाम , उदाहरण : चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल)

________(संस्था जिस जगह पर है उसका नाम, उदाहरण: बिंदकी, फतेहपुर)


विषय: (विषय के आगे जिस विषय पर आप application लिख रहे हैं, वह लिखें)


महोदय/महोदया, (पुरुष हैं तो महोदय का प्रयोग करें, स्त्री हैं तो महोदया का प्रयोग होगा)

(यहां पर अपना कारण लिखें, पांच से छह पंक्तियों में)


आपका विश्वासपात्र

नाम:– (अपना नाम लिखें)

रोल नंबर:-

कक्षा:-

दिनांक:-

Application लिखते समय किन बातो का ध्यान रखे?

Post a Comment

Previous Post Next Post