Chemical Used in daily life in Hindi

हमारे दैनिक जीवन में कई प्रकार के केमिकल्स प्रयोग में आते है.

कुछ केमिकल्स का हमारे जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है.

Chemical Used in daily life in Hindi
Chemical Used in daily life in Hindi

पानी  (Water)

Chemical Formula: H2O

पानी हमारे जीवन का एक बहुत ही महतवपूर्ण स्थान है. पानी के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है. हमारे जीवित रहने में हवा और पानी की मुख्य भूमिका है.

नमक (Table Salt)

Chemical Formula: NaCl

नमक का प्रयोग खाना बनाने में किया जाता है. वैसे तो नमक का प्रयोग बहुत ही थोड़ी मात्रा में किया जाता है. परन्तु नमक के बिना खाना बिलकुल बेस्वाद हो जाएगा.

चीनी (Sucrose or Sugar)

Chemical Formula: C12H22O11

चीनी खाने की वस्तुओं को मीठा स्वाद देती है. चीनी और नमक एक जैसे ही स्थान हमारे जीवन में रखते है.

साबुन (Soaps)

Chemical Formula: RCOO–Na, 

यहाँ पर R का मतलब कार्बन एटमस की एक लम्बी चेन से है. यह चेन 16-18 नंबर तक हो सकती है.

Where R is a long chain of carbon atoms ranging from 16-18 in number.

साबुन का प्रयोग नहाने और कपडे धोने में किया जाता है. साबुन का प्रयोग बर्तन मांजने और साफ़- सफाई करने के लिए भी किया जाता है.

दांत साफ़ करने का मंजन (Toothpaste)

Chemical Formula: CaCO3 or NaF

टूथपेस्ट का प्रयोग दांत साफ़ करने के लिए किया जाता है.

बेकिंग पाउडर (Baking Powder)

Chemical Formula: NaHCO3 (Sodium-bi-carbonate)

बेकिंग पाउडर को खाने के सामान में खमीर उठाने के लिए प्रयोग किया जाता है. जैसे केक, भठूरे, ब्रेड इत्यादि चीजों को बनाते समय उनमे खमीर थाना आवश्यक होता है. बेकिंग पाउडर का प्रयोग खमीर उठाने के लिए ही किया जाता है. खमीर उठाने से ये सभी चीज़े मुलायम और स्वादिष्ट बनती है.

माउथवाश (Mouthwash)

Chemical Formula: H2O2 (Hydrogen peroxide)

माउथवाश हम सभी के दैनिक जीवन में काम आता है. इसका प्रयोग मुहं में कुल्ला करने के लिए किया जाता है.

नेलपेंट रिमूवर (Nailpaint Remover)

Chemical Formula: CH3COCH3 (Acetone)

नाखुनो को सजाने और आकर्षक दिखने के लिए उन पर एक खास तरह का पेंट किया जाता है. इस पेंट को नैलपोलिश कहते है. जब इस नैलपोलिश को उतारना होता है तो नेलपेंट रिमूवर का प्रयोग किया जाता है.

सिरका (Vinegar)

Chemical Formula: CH3COOH (Ethanoic Acid/Acetic Acid)

सिरका का प्रयोग भी खाना बनाए में होता है. कई बार चीजों को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.

शराब (Alcohol)

Chemical Formula: CH3CH2OH (Ethanol)

शराब अर्थात मदिरा एक तरल पेय होता है. जिसे तामसिक प्रवृति के लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते है.

एस्प्रिन (Aspirin)

Chemical Formula: C9H8O4 (Acetylsalicylic acid)

एस्प्रिन सर दर्द दूर करने की एक दवाई होती है.

डिटर्जेंट (Detergent)

Chemical Formula: Sodium sulphate, sodium hydroxide and phosphatecompounds

डिटर्जेंट साफ़ करने के काम में आने वाला पाउडर होता है. इसका प्रयोग कपडे धोने के लिए किया जाता है. इसीलिए यह सभी घरो में पाया जाता है.

ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder)

Chemical Formula: NaOCl

ब्लीचिंग पाउडर अनेक प्रकार की वस्तुओं को साफ़ करने व चमकाने के काम आता है.

सफेदी (Chalk)

Chemical Formula: CaCO3; calcium carbonate

सफेदी अथवा chalk का प्रयोग ब्लैकबोर्ड पर लिखने के लिए किया जाता है.

संगमरमर (Marble)

Chemical Formula: CaCO3: Calcium carbonate

संगमरमर (Marble) को फर्श बिछाने के लिए प्रयोग किया जाता है.

रेत (Sand)

Chemical Formula: SiO2: Silicon Dioxide

रेत का प्रयोग भवन निर्माण जैसे कार्यो में किया जाता है. Construction, sustainable container etc.

Post a Comment

Previous Post Next Post