Aam Insaan Sidhiyo Ko Prapt Kyu Nahi Kar pata? कैसे आसानी से सिद्धियों को प्राप्त कर सकते है?

एक आम इंसान या व्यक्ति सिधियो को आसानी से क्यों प्राप्त नहीं कर पता है?  कई बार यह प्रशन हम सभी के मन में जरुर आता है?  हम कैसे आसानी से सिद्धियों को प्राप्त कर सकते है?

-सिद्धियां

-हमें कोई भी कार्य करना हो तो उसे शरीर की भिन्न भिन्न मांसपेशियां  करने में लगती हैं । 

-हमें बाजार  जाना हो तो टांगों  की मासपेशियां  कार्य करने लगती हैं । 

-सब्जी काटनी  हो तो हाथो  की मांसपेशियां कार्य करने लगती हैं । 

-सोना हो तो पीठ के बल लेट जाते हैं और सारे शरीर की मांसपेशियां  आराम करने लगती हैं । 

-ऐसे ही हमें पढ़ाई का काम करना हो तो दिमाग की मास पेशियाँ  कार्य करने लगती हैं । 

-हमें गणित का कार्य करना हो कुछ विशेष मांसपेशियां कार्य करती हैं । 

-हमें विज्ञान का कार्य करना हो तो दिमाग की दूसरी  मांसपेशियां  कार्य करती हैं । 

--कोई एक कार्य की मासपेशियाँ एक घंटा  तक ही  काम करती हैं उसके बाद थक जाती  हैं इसलिए हमें अलग विषय लेना चाहिये । 

-संसार के जितने भी कार्य हैं जैसे संगीत कला,  गायन कला,  डांस कला,  पाक कला,  भाषण कला आदि को शरीर की  अलग अलग मांसपेशियां सम्पादित करती हैं । 

-मनसा सेवा करना,  पढ़ना,  लिखना इन सब  को अलग अलग मांसपेशियां पूरा करती हैं । 

- ऐसे ही जितनी भी सिद्वियां हैं उन सब को दिमाग की  अलग अलग मांसपेशियां हमारे लिये सम्पन्न करती  हैं ।

-इन के जागरण के लिये बहुत तप बताए गये हैं जो आम  इंसान नहीं कर पाता । 

- ये शक्तियां हमारे 90 % दिमाग में ही हैं जिसे हम कभी प्रयोग नहीं करते । 

-इसका एक कारण तो यह है क़ि  सभी मनुष्य दाल  रोटी या पद प्राप्ति,   मान और शान  की दुनियावी प्राप्ति के पीछे दौड़ते रहते हैं । जिस से मानसिक शक्ति नष्ट होती है । 

-दूसरा कारण यह है क़ि  इन सिद्वियों की प्राप्ति की विधि का पता किसी को नहीं है ।  

-तीसरा कारण यह  है क़ि  मनुष्य अपने  व्यवहार से  अपनी मानसिक शक्तियां  नष्ट करता  रहता  है  ! 

-सिद्वि  प्राप्ति के लिये हमें व्यवहार कला में सम्पूर्ण बनना होगा ताकि हमारी सूक्ष्म शक्ति नष्ट न हो सके  । 

-सिद्वियो  को प्राप्त करने का सब से सहज साधन यह है  क़ि  जो  सिद्वि  हम चाहते हैं उसके बारे में हर रोज कम से कम 10 मिनट जरूर पढ़ना  व सोचना है और रिपीट करना है कि मेरे में अमुक अमुक सिद्वि  आ रही है । 

-जितना जल्दी सिद्वि   प्राप्त करना चाहते है उतना ज्यादा  समय हर रोज लगाना है ।   इस के इलावा राजयोग का अभ्यास हर रोज करना है । इस तरह जो सिद्वियां साधक बड़ी मुश्किल से प्राप्त करते थे वह एक साधारण व्यक्ति भी प्राप्त कर लेगा । 

Post a Comment

Previous Post Next Post