‘हाथ काटो, जजिया लगाओ, गोली मारो’: ISIS समर्थक ‘उपदेशक’ अंजेम चौधरी (तलवार के डर से धर्म बदलने वाले कायर) ने तालिबान को भेजा संदेश
🤷🏻♂️ देख लो इस शांतिप्रिय सोच को कितना प्रेम करते हैं यह गैर मुस्लिमों से जो उनपर जजिया कर लगाने मांग की है
🔥अफगानिस्तान में तालिबान के घुसने के बाद कई तालिबानी समर्थक विश्व के कोने-कोने में बैठ कर अपनी बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में नफरत फैलाने वालों का कारोबार भी अपने चरम पर है। हाल में यूके के एक मौलवी व मजहबी घृणा फैलाने के लिए कुख्यात ‘उपदेशक’ अंजेम चौधरी ने बयान दिया है कि तालिबान को व्यभिचारियों को मौत की सजा देनी चाहिए, चोरों के हाथ काट देने चाहिए और संगीत पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
🤷🏻♂️टेलीग्राम के एन्क्रिप्टेड सुविधा के माध्यम से इसने जहर फैलाया और तालिबान को संदेश दिया कि जो कोई भी अल्लाह की हुकूमत लागू करने के बीच में आए उन सब पर वो (तालिबान) गोली चलाएँ। उसने यह भी कहा कि तालिबान अफगानिस्तान के विदेशी दूतावासों को बंद करे और संयुक्त राष्ट्र को काबुल से बाहर निकालने का आग्रह किया। इसके अलावा देश में जो कोई भी गैर मुसलमान है उससे जजिया की माँग रखने की भी अपील की। साथ ही साथ उस हर कोर्ट को बंद करने की माँग की, जो शरीया कानून के मुताबिक फैसले नहीं देता।
🤨ईस मानशिकता को अब भी यदि सम्पूर्ण विश्व के लोगों ने नहीं समझा और इसका पुरजोर विरोध नहीं किया तो अफगानिस्तान जैसे हालात हर देश मे होंगे...हैवानियत का नंगा नाच होगा.... मजहब के नाम पर लूट, बलात्कार, हत्याएं होंगी