Tede Logo Ko Kaise Handle Kare?

 टेढ़े लोगो से व्यवहार 

-कुछ ऐसे टेढ़े लोग होते हैं जो हर परिस्थिति  को असाध्य बनाने में माहिर  होते हैं । 

-उनका व्यवहार मुश्किले पैदा करता है  । ऐसे टेढ़े लोगो को आप  हरा नहीं सकते । 

-उनके अनुसार सभी गलतियां आप ने ही की हैं । 

-आप कितनी ही सफाई देने की कोशिश कर लें वह आप का पक्ष नहीं  समझेंगे । 

-20 बार सफाई देने के बाद भी उन की नजर में दोषी आप ही हैं । 

-आप टेढ़े व्यक्ति  पर उंगली उठाना शुरू न  कर दें  ।  आप उन से जीत नहीं पाएंगे ।  आप पर प्रतिकूल प्रभाव पड़   सकता है । 

-टेढ़े  लोगो के साथ संघर्ष की स्थिति  में मन  शांत रखना जरूरी है । 

-रोने या  चिल्लाने से सामने वाला व्यक्ति और अधिक अड़ियल हो जाता है  । 

-टेढ़े व्यक्ति के प्रति उदासीन रहने  की  भी जरूरत है । 

- गुस्से में ऐसी वैसी बाते न बोलो जिस से स्थिति बिगड़ जाए और बाद में पछताना पड़े । 

-कुछ भी हो जाए खुद को शांत रखें । वह टेढ़ा है  मूर्ख नहीं  है । 

-क्रोध में कहे  गये शब्द बार बार आप के खिलाप प्रयोग किए जाएंगे । 

-टेढ़े लोगो की यादाश्त तेज होती हैं ।   पांच साल पहले की कही गई  बात भी उन्हे ऐसे याद रहती है  जैसे अभी की हो । 

-सभी गलतियां  आप की हैं और  आप  पत्थर प्राकृति के  हैं यह   सिद्व करने की कोशिश करेगा । 

-उसके मन में यह भ्रम है  क़ि सभी  मुश्किल  परिस्थितयां आप  की  ही  वजह से हैं । 

-अगर टेढ़ा व्यक्ति घर में है तो हमें उस से काम भी लेना है ।  हमें उसके साथ बिना गतिरोध के रहना  है । 

-जो भी समस्या है उसे ठीक करने की जुम्मेवारी आप की ही है ।  उसे ठीक करने का प्रयास मन से,  बोल से और कर्म से,   आप को ही करना है । 

-कई  बार लगेगा अब  उनके साथ रहना बर्दाश्त से बाहर  है ।  डटे रहो,  घर,  दफ्तर या संस्था से भागना नहीं, धीरे धीरे आप की  आदत बन जाएगी । 

-टेढ़ा व्यक्ति दूसरो के साथ सलीके से और हंस हंस कर बात करेगा परन्तु आपसे निकृष्ट व्यवहार करेगा ।  वह आप की किसी न  किसी बात से आहत है । 

-उसके व्यवहार से दूसरे किसी को दिक्कत नहीं होती  वह सिर्फ आप के लिये टेढ़ा है । 

-इस का मूल कारण यह  है क़ि  उसे आप से मन का प्यार नहीं मिल रहा ।  आप शिव बाबा को प्यार से याद करते रहो ।  इस से आप के मन से ऐसी स्नेह की तरंगे निकलेगी जो टेढ़े आदमी को बदल देंगी ! 

Post a Comment

Previous Post Next Post