मौलाना सिद्दीकी मुजफ्फरनगर के फुलट का रहने वाला है. फूलत के अलावा कई जगहों पर उनके नाम से मदरसे चलाए जाते हैं। मौलाना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से न्योता मिलता है.
सिद्दीकी ने इस महीने की शुरुआत में मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आयोजित राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि कार्यक्रम में भी भाग लिया था। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने गुरुवार को बताया कि उन्हें मौलाना के अवैध धर्म परिवर्तन में शामिल होने की सूचना मिली थी.
इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसी की कड़ी निगरानी में थे।
5 लाख से ज्यादा अवैध धर्मांतरण: उत्तरप्रदेश में धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किए गए ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष मौलाना कलीम सिद्दीकी, मिलती थी बड़ी विदेशी फंडिंग
धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. कलीम सिद्दीकी के पाकिस्तान से संबंध थे और फंडिंग का भी पता चला है. इसके अलावा पाकिस्तान से तकनीकी सपोर्ट भी मिल रहा था.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खानने मौलाना की गिरफ्तारी को 'मुसलमानों पर अत्याचार' बताया है.
चौंकाने वाला सच:
दो दशक में अकूत संपत्ति का मालिक बन बैठा मौलाना कलीम सिद्दीकी
◆ उसकी कृषि भूमि भी पांच गुणा से अधिक होकर ढाई सौ बीघा तक जा पहुंची, जबकि मकानों की संख्या भी 12 से अधिक हो गई।
◆ यहां तक कि गांव व आसपास क्षेत्र में बिकने वाली हर संपत्ति का पहला खरीदार मौलाना सिद्दीकी ही होता है।
◆ मौलाना कलीम एक्ट्रेस सना खान का कराया था निकाह।
◆ जाकिर नायक से मौलाना कलीम सिद्दीकी के संबंध।
◆ 'बड़ी जात की हो तो जम जाता है’ ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों को निशाना बना रहा था मौलाना कलीम
5 लाख से ज्यादा अवैध धर्मांतरण
मौलाना कलीम सिद्दीकी का टारगेट तो इनका पूरी धरती को मुसलमान बनाने का है, लेकिन भारत में अब तक 5 लाख से ज्यादा अवैध धर्मांतरण करा चुके हैं. धर्मांतरण के लिए कोई भी नियम कानून विधान संविधान की धज्जियां तक उड़ा सकते हैं।
ये सिर्फ फंडिंग से ही धर्मांतरण जिहाद नहीं लड़ रहे थे.
ये अपनी मौलाना तरीन तबीयत का इस्तेमाल लोगों को डराने धमकाने, लालच देने और जन्नत-दोजख का मर्म समझाने में भी करते थे. मौलाना कलीम सिद्दीकी के दर्जनों वीडियो ऐसे मिल जाएंगे, जिसमें ये अपनी चिकनी चुपड़ी ज़ुबान से हिंदुओं को मुसलमान बनाने की जिहादी कोशिश करते दिख जाएंगे. लेकिन इनके गुनाहों की कुंडली तब खुलनी शुरू हुई जब दवाह सेंटर वाले उमर गौतम ने इनका कच्चा चिट्ठा खोला.
20 जून को पकड़े गए उमर गौतम ने पूछताछ में कलीम सिद्दीकी का नाम लिया था.
पूछताछ के दौरान उमर गौतम ने ही बताया था कि अवैध धर्मांतरण के लिए फंडिंग का काम कलाम सिद्दीकी भी करता है. उमर गौतम के दावे के मुताबिक कलीम सिद्दीकी ने अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कर डाला है. कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी से पहले यूपीए एटीएस जब उमर गौतम के गुनाहों के सबूत इकट्ठा करने लगी तो पता चला था कि दिव्यांगों, गरीब-लाचारों, लड़कियों का अवैध धर्मांतरण कराने वाले इस रैकेट को 57 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध फंडिंग की गई थी.और वो पैसे कहां खर्च हुए उसका कोई हिसाब नहीं था, जिसके बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 6 आरोपियों के खिलाफ तो चार्जशीट भी हो चुकी है. 4 आरोपियों की जांच अभी जारी है. अब ये पांचवां मौलाना एटीएस के हत्थे चढ़ा है.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने उनकी गिरफ्तारी पर विरोध भी जताया. उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अब मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है, मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. इन मुद्दों पर सेक्यूलर पार्टियों की खामोशी भाजपा को और मज़बूती दे रही है.'