माँ बेटे के बीच का मनमुटाव कैसे दूर करे?

बेटे के विवाह के उपरांत अक्सर माँ बेटे के बीच मनमुटाव अपनी जगह बना लेता है.  ऐसा क्यों होता है?  क्या इसमें गलती बहु कि होती है या बेटे के संस्कार सही नहीं है इसलिए बेटा अपनी माँ कि इज्ज़त नहीं करता है. क्यों समय के साथ साथ झगडे बढते ही जाते है.  जाने इसका कारण और उपाय  
माँ बेटे के बीच का मनमुटाव कैसे दूर करे?


माँ बेटे के बीच झगडे का क्या कारण होता है?

-माँ और बेटे  में मन  मूटाव  हो जाये तो वे एक दूसरे से बोलना  बंद कर देते हैं ।

-वास्तव में माँ सोचती रहती  है, बेटा आ कर मेरे पैरों हाथ लगाये ।

-बेटा सोचता है माँ आ कर सिर पर हाथ क्यों नहीं फेरती है ।

-यह सही है कि छोटों  का फर्ज बनता  है  कि वह बडो के आगे झुके  ।

-परंतु झगड़ों  को ख़त्म करने लिये अगर बेटा नहीं आ रहा है तो  माँ को जा कर  सिर पर हाथ फेर देना चाहिये । सब कूछ लौट आयेगा ।

-सास बहू का झगड़ा  हो जाये तो दोनो अलग थलग  रहती हैं  । अगर सास ज्यादा अकड़ू है तो बहू को  उसके पास बैठ कर चाय  पीनी चाहिये ।

 अगर बहू नहीं समझ पा रही है तो सास अपना कप उठाये और बहू के पास बैठ कर चाय  पीये ।  इस से सारे  विवाद ख़त्म हो जायेगें ।

-ऐसे ही घर  में अपने विपरीत साथी  की  पहल  का इंतजार ना करें । आप पहल कर दो । सब कुछ  ठीक हो  जायेगा । दूरिया नजदीकियों में बदल  जायगी  

माँ बेटे के बीच झगड़ा कैसे ख़तम करे?

  • प्रेम और स्पर्श 
  • सच्चा  प्रेम

-प्रेम का अर्थ सिर्फ एक दूसरे को निहारना  नहीं है ।

-प्रेम का अर्थ है एक ही दिशा  में चलना ।

-अक्सर लोग प्रेम को बंधन मानते हैं  ।

-प्रेम और बंधन दोनो विपरीत हैं  ।

-प्रेम में बंधन  नहीं होता । जो बंधन बनाता है तो  वह प्रेम नहीं होता ।

-प्रेम हमे मुक्त रखता  है । जिसे  हम प्रेम करते हैं  उसे अपनी जायदाद मत समझिए ।

-परमात्म प्रेम सब से उतम प्रेम है । 

- स्नेही व्यक्ति के साथ साथ मन में  शिव बाबा या इष्ट की छवि को देखते रहें उन  पर ध्यान लगाये रखे , स्नेही व्यक्ति कभी धोखा नही देगा !

Post a Comment

Previous Post Next Post