धनतेरस के शुभ मुहर्त, क्या खरीदे, कैसे पूजा करे

आपको व आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभ कामनाएँ। 
🙏🏻🙏🏻🕉️

धनतरेस की खरीदारी का शुभ मुहूर्त, जाने क्या खरीदें और क्या नहीं 

हिंदू धर्म में कार्तिक माह को बहुत पवित्र महीना माना जाता है. इस माह में पूजा-पाठ का करने का विधान है साथ ही इस महीने सालभर के कई बड़े त्योहार पड़ते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार होता है. इस साल 2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान सोने का घड़ा लेकर प्रकट हुए थे. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतिर के अलावा भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन माता लक्ष्मी-गणेश जी के साथ कुबेर भगवान की मूर्ति की खरीदी जाती है. धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी से बनी चीजों को भी खरीदते हैं और इसके साथ ही इस खास दिन नए बर्तन और खील-बताशे खरीदने का भी विधान है. 
धनतेरस 2021 तिथि और शुभ मुहूर्त 
धनतेरस 2021- 02 नवंबर, मंगलवार
धनतेरस मुहूर्त - शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात के 08 बजकर 11 मिनट तक    
धनतेरस पर शुभ खरीदारी की अवधि :1 घंटे 52 मिनट तक
प्रदोष काल :17:35 मिनट से 20:11 मिनट तक
वृषभ काल :18:18 मिनट से 20:14: मिनट तक

धनतेरस पूजा विधि
धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान सोने का कलश लेकर प्रकट हुए थे. ऐसे में दिवाली के दो दिन धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की षोडशोपचार विधि से पूजा करनी चाहिए. धनतेरस की शाम को घर के मुख्य द्वार, आंगन और घर के दक्षिण दिशा में दीपक जरूर जलाएं. धनतेरस के दिन यम के नाम से भी दीपक रखे जाते हैं. इस दिन पूजा करने से घर सुख-सुविधा और धन-धान्य से भरा हुआ रहता है.

धनतेरस का महत्व
धनतेरस पर लोग अपने घरों में दीपक जलाते हैं. इस दिन विशेष रूप से लोग भगवान धन्वंतरि की पूजा करते है. मान्यता है जो भी धनतेरस पर भगवान कुबेर, मां लक्ष्मी संग धन्वंतरि की पूजा करता है उसका घर हमेशा धन-धान्य, सुख-सुविधा और वैभव से भरा हुआ रहता है. 

धनतेरस पर क्या खरीदें और क्या नहीं
धनतेरस के दिन खरीदारी का विशेष महत्व होता है. इस दिन सोना, चांदी, पीतल की चीजें और झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि धनतेरस पर काले रंग की वस्तुएं, कांच, एल्युमीनियम और लोहे से बनी चीजें बिल्कुल नहीं खरीदनी चाहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post