*फॉर्च्यून इंडिया सूची: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश की सबसे शक्तिशाली महिला, नीता अंबानी दूसरे स्थान पर*
*वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश की सबसे शक्तिशाली महिला हैं, जबकि रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी दूसरे स्थान पर हैं। फॉर्च्यून इंडिया की ओर से जारी भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में इसका खुलासा हुआ है।*
*शीर्ष-10 में ये महिला दिग्गज भी नंबर नाम पद*
【1】निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री
【2】नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक एवं चेयरपर्सन
【3】सौम्या स्वामीनाथन विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक
【4】किरण मजूमदार शॉ बायोकॉन की कार्यकारी चेयरमैन
【5】सुचित्रा इला भारत बायोटेक की सह-संस्थापक एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक
【6】अरुंधति भट्टाचार्या चेयरपर्सन, सेल्सफोर्स इंडिया
【7】गीता गोपीनाथ मुख्य अर्थशास्त्री, आईएमएफ
【8】टेसी थॉमस महानिदेशक, एयरोनॉटिक्स सिस्टम्स, डीआरडीओ
【9】रेखा एम मेनन चेयरपर्सन, एक्सेंचर इंडिया,
【10】रेड्डी सिस्टर्स अपोलो हॉस्पिटल्स
*फॉर्च्यून ने सीतारमण के बारे में कहा है कि वह मार्च, 2020 में लॉकडाउन लागू होने के 36 घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली पहली केंद्रीय मंत्री हैं।*
उस समय पूरा देश कोरोना महामारी से निपटने और अर्थव्यवस्था में सुधार संबंधी सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहता था। उस भयावह दौर में उन्होंने वित्तमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
*नीता अंबानी के बारे में कहा गया है कि अप्रैल, 2020 में लॉकडाउन लगने के दौरान उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल की प्रबंधन टीम के साथ बैठक कर जाना कि महामारी से गरीब कितना प्रभावित होगा।*
इसके बाद उन्होंने मुंबई में बीएमसी के साथ मिलकर टीम बनाई, जिसे 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी थी। फिर उसकी क्षमता बढ़ाकर 2,000 बेड कर दी गई। ऑक्सीजन आपूर्ति भी बढ़ाई गई और इलाज भी मुफ्त था।