असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनके पूर्वजों ने भारत पर 600 साल राज किया! तो आइए जानते हैं उसके पूर्वज आखिर थे कौन?
असदुद्दीन ओवैसी के पिता का नाम सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी था, उनके पिता का नाम अब्दुल वाहिद ओवैसी, जो एक धर्मांतरित मुस्लिम था। उनके पिता का नाम तुलसी राम दास था जो एक धर्मपरायण ब्राह्मण थे और प्रभावशाली थे।
हैदराबाद के तत्कालीन सुल्तान (निजाम की पारिवारिक परंपरा) ने वृद्ध तुलसीराम को धर्म परिवर्तन के लिए लुभाया और धमकाया, इसलिए तुलसीराम के युवा पुत्र को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और उसका नाम अब्दुल वाहिद ओवैसी रखा गया और निजाम की ओर से उसे बहुत सारी सम्पत्ति दी गयी
दूसरे शब्दों में कहें तो असदुद्दीन ओवैसी का वंश इस तरह था
तुलसीराम (ब्राह्मण) का बेटा अब्दुल वाहिद ओवैसी (परिवर्तित) उसका बेटा सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी और उसका बेटा असदुद्दीन ओवैसी
यहां सवाल यह है कि बहुत से लोग कहते हैं कि ऊंची जाति के हिंदुओं के उत्पीड़न के कारण निचली जाति के हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ था।
तो इस ब्राह्मण ने धर्म परिवर्तन क्यों किया?
ओवैसी के पूर्वजों ने पैसे के लालच में धर्म परिवर्तन क्यों किया?
लालच था या तलवार का डर?
यह सोचकर हैरानी होती है कि जब असदुद्दीन ओवैसी के पूर्वज मुस्लिम थे ही नही तो उसके कौन पूर्वजों को कौन से काफिरों द्वारा सताया गया? और यदि उनके पूर्वज हिन्दू थे तो उन्होंने 600 साल राज कैसे किया?😀