ये सत्य है कि मां की जगह सासु मां नहीं ले सकती। (कुछ को छोड़कर) विश्वास ना हो तो आजमा कर देख लो। मां बेटी को विदा करते समय भी कटोती कर देती है, पर सासु मां अपना भी सब कुछ सोंप देती है। बहु के आने से पहले कमरा with attached letbath🥰 तैयार करवा देती है।
विचार करना कभी माएं करवाती है? जो कपड़े शादी से पहले ना पहनें हो , वो आज की बहुएं सासु मां के आंगन में पहनती हैं।जिन सुंदर जगहों के बारे में केवल सुना हो, ससुराल में आते ही सासु मां ही program बना देती है। रसोई में घर में क्या है क्या नहीं है उसकी list बना ससुरजी के हाथों में थमा देती है ।
पर क्या कभी किसी मां ने बेटी के लिए पिता को list थमाई है?जब घर आंगन में पोते पोती आए तो सासु मां ने लाड ही नहीं लड़ाए बल्कि भविष्य की भी सोच डालीं। और मां ने सिर्फ जामना और भातमायरे की ही सोची। और आजकल तो वो भी....... और जब सासु मां का शरीर जवाब दें गया।
तो घर ही सौंप दिया। और खुद एक कमरे में सिमट गई। लिखने को तो बहुत है। बाकी फिर कभी🥰। बस एक निवेदन है बहुओं से एक दिन सासुओं का भी मना लिया करो dp में अपने संग सासुओं को भी लगा लिया करो।🥰🙏