हिंदी में निबंध लिखते समय आपको निबंध लिखने से पहले यह पता होना आवश्यक है कि हिंदी निबंध में कितने parts होते है. हिंदी निबंध का प्रारूप क्या होता है? यदि हम हिंदी निबंध को उसके प्रारूप के अनुसार लिखेंगे तो हमे निबंध लिखने में समय भी कम लगेगा और निबंध impressive भी होगा. इससे आपको अधिक अंक भी प्राप्त होंगे.
How many parts are there in Hindi essay?
Hindi Essay के मुख्यत: 3 parts होते है. सबसे पहले प्रस्तावना अथवा भूमिका आती है. सबसे आखिर में सारांश या उपसंहार आता है. इन दोनों के बीच में आपके टॉपिक के बारे में विस्तार से सभी कुछ लिखना होता है.
- प्रस्तावना
- आपके टॉपिक के बारे में विस्तार से लिखना है जैसे - तात्पर्य, लाभ, हानि, उपयोग, महत्व इत्यादि
- -------- से तात्पर्य
- ------ महत्व
- ------उपयोग
3. उपसंहार।