What should know while writing a short essay in Hindi?

हिंदी भाषा में निबंध लिखते समय आपको कुछ चीजों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है. यदि आप इन सभी बातो का ध्यान रखेंगे तो आपका निबंध सर्वोत्तम होगा.

What should know while writing a short essay in Hindi?

 What should know while writing a short essay in Hindi?

1 . भूमिका 

निबंध लिखते समय निबंध की शुरुआत भूमिका से होनी चाहिए. भूमिका को प्रस्तावना भी कहा जाता है. इसमें टॉपिक के बारे में शार्ट डिस्क्रिप्शन दिया जाता है. भूमिका से टॉपिक के बारे में संक्षेप में पता चलता है.

2. तात्पर्य 

निबंध लिखते समय भूमिका के बाद टॉपिक के बारे में विस्तार से बताया जाता है. टॉपिक का अर्थ, तात्पर्य बताया जाता है.

3. फाएदा और नुक्सान

इसमें टॉपिक से यदि कोई लाभ या हानि हो रहा हो तो उसके बारे में विस्तार से बताया जाता है.

4. सारांश

यह निबंध का समापन होता है. इस निबंध से क्या निष्कर्ष निकला. आपके विचार या कोई उपाय आप बताना चाहते हो तो वो भी आप इस हिस्से में बता सकते है.

5. अशुद्धियाँ

निबंध लिखते समय शब्दों की शुद्धता पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. यदि आपके निबंध में भाषा सम्बंधित अशुद्धियाँ होगी तो आपका निबंध अच्छा होने पर भी आपके अंक कम हो जायेंगे.

6. मुहावरों व ल्क्कोक्तियों का प्रयोग

आपको अपने निबंध में मुहावरों व लक्कोतियों का प्रयोग करना चाहिए.

7. कविता की पंक्ति

आप अपने निबंध में किसी कविता की पंक्तियाँ भी जोड़ सकते है. इससे निबंध आकर्षक दिखेगा.

8 . शीर्षक

निबंध के प्रत्येक हिस्से का शीर्षक अवश्य दे. इससे निबंध समझने में भी आसानी होती है और पता भी लग जाता है कि निबंध में आपने क्या-क्या बताया है.

यदि आप उपरोक्त लिखी सभी बातो का ध्यान रखेंगे तो आपका निबंध पढने में भी आकर्षक होगा और आपको अधिक अंक अर्जित करने में भी सहायक होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post