पूजा करते समय किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखे?

हम सभी रोजाना पूरा करते है. क्या आपको पता हिया की पूजा करते समय कई बार अनजाने में ही कई गलतियां कर देते है. कुछ ऐसे काम जो शास्त्र द्वारा वर्जित है और आप अनजाने में ही उन्हें कर देते है. यहाँ पर ऐसी ही कुछ बाते बताई गयी है जिनका आपको पूजा के समय विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. 

Puja Karte Samay Kin baato Ka Dhyan Rakhe पूजा करते समय किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखे?|

शास्त्रों के अनुसार पूजा अर्चना में वर्जित काम

१) गणेश जी को तुलसी न चढ़ाएं

२) देवी पर दुर्वा न चढ़ाएं

३) शिव लिंग पर केतकी फूल न चढ़ाएं

४) विष्णु को तिलक में अक्षत न चढ़ाएं

५) दो शंख एक समान पूजा घर में न रखें

६) मंदिर में तीन गणेश मूर्ति न रखें

७) तुलसी पत्र चबाकर न खाएं

८) द्वार पर जूते चप्पल उल्टे न रखें

९) दर्शन करके बापस लौटते समय घंटा न बजाएं

१०) एक हाथ से आरती नहीं लेना चाहिए

११) ब्राह्मण को बिना आसन बिठाना नहीं चाहिए

१२) स्त्री द्वारा दंडवत प्रणाम वर्जित है

१३) बिना दक्षिणा ज्योतिषी से प्रश्न नहीं पूछना चाहिए

१४) घर में पूजा करने अंगूठे से बड़ा शिवलिंग न रखें

१५) तुलसी पेड़ में शिवलिंग किसी भी स्थान पर न हो

१६) गर्भवती महिला को शिवलिंग स्पर्श नहीं करना है

१७) स्त्री द्वारा मंदिर में नारियल नहीं फोडना है

१८) रजस्वला स्त्री का मंदिर प्रवेश वर्जित है

१९) परिवार में सूतक हो तो पूजा प्रतिमा स्पर्श न करें

२०) शिव जी की पूरी परिक्रमा नहीं किया जाता

२१) शिव लिंग से बहते जल को लांघना नहीं चाहिए

२२) एक हाथ से प्रणाम न करें

२३) दूसरे के दीपक में अपना दीपक जलाना नहीं चाहिए

२४) अगरबत्ती जलाना (बांस की सींक वाली) वर्जित है

२५) देवताओं को लोभान या लोभान की अगरबत्ती का धूप न करें

२६) स्त्री द्वारा हनुमानजी शनिदेव को स्पर्श वर्जित है

२७) कंवारी कन्याओं से पैर पडवाना पाप है

२८) मंदिर में परस्त्री को ग़लत निगाह से देखना पाप है

२९) मंदिर में भीड़ में परस्त्री से धक्का मुक्की पाप है

३0) शराबी का भैरव के अलावा अन्य मंदिर प्रवेश वर्जित है

Post a Comment

Previous Post Next Post