Saakam aur Nishkaam karm me kya difference Hai? साकम और निष्काम में क्या फर्क है?

साकाम और निष्काम कर्म के बारे में अभी ने कभी न कभी तो सुना ही होता है.  बड़े बुजुर्ग लोग अक्सर कहते रहते है कि हमें निष्काम कर्म करना चाहिए.  कभी भी साकाम कर्म नहीं करना चाहिए. यह बात सुनकर समझ में नहीं आता कि आखिरकार साकाम और निष्काम कर्म में क्या फर्क है?  दरअसल निष्काम कर्म वह कर्म होता है जो फल की इच्छा से नहीं किया जाता है.  साकाम कर्म फल के बारे में सोचकर किया जाता है.  यह कहानी पढकर आपको साकाम और निष्काम कर्म का भेद पूर्णतया समझ आ जाएगा. 

Saakam aur Nishkaam karm me kya difference Hai? साकम और निष्काम में क्या फर्क है?


💐💐भगवान की मजदूरी💐💐

एक गरीब विधवा के पुत्र ने एक बार अपने राजा को देखा । 

राजा को देख कर उसने अपनी माँ से पूछा- माँ! क्या कभी मैं राजा से बात कर पाऊँगा ?

माँ हंसी और चुप रह गई ।

पर वह लड़का तो निश्चय कर चुका था । उन्हीं दिनों गाँव में एक संत आए हुए थे। तो युवक ने उनके चरणों में अपनी इच्छा रखी ।

संत ने कहा- अमुक स्थान पर राजा का महल बन रहा है, तुम वहाँ चले जाओ और मजदूरी करो । पर ध्यान रखना, वेतन न लेना । अर्थात् बदले में कुछ माँगना मत निष्काम रहना ।

वह लड़का गया । वह मेहनत दोगुनी करता पर वेतन न लेता ।

एक दिन राजा निरीक्षण करने आया । उसने लड़के की लगन देखी । प्रबंधक से पूछा- यह लड़का कौन है, जो इतनी तन्मयता से काम में लगा है ? इसे आज अधिक मजदूरी देना ।

प्रबंधक ने विनय की- महाराज! इसका अजीब हाल है, दो महीने से इसी उत्साह से काम कर रहा है । पर हैरानी यह है कि यह मजदूरी नहीं लेता । कहता है मेरे घर का काम है । घर के काम की क्या मजदूरी लेनी ?

राजा ने उसे बुला कर कहा- बेटा ! तू मजदूरी क्यों नहीं लेता ? बता तू क्या चाहता है ?

लड़का राजा के पैरों में गिर पड़ा और बोला- महाराज ! आपके दर्शन हो गए, आपकी कृपा दृष्टि मिल गई, मुझे मेरी मजदूरी मिल गई । अब मुझे और कुछ नहीं चाहिए ।

राजा उसे मंत्री बना कर अपने साथ ले गया । और कुछ समय बाद अपनी इकलौती पुत्री का विवाह भी उसके साथ कर दिया । राजा का कोई पुत्र था नहीं, तो कालांतर में उसे ही राज्य भी सौंप दिया ।

बिल्कुल इसी प्रकार से भगवान ही हम सभी के राजा हैं । और हम सभी भगवान के मजदूर हैं । भगवान का भजन करना ही मजदूरी करना है । संत ही मंत्री है । भक्ति ही राजपुत्री है । मोक्ष ही वह राज्य है ।

हम भगवान के भजन के बदले में कुछ भी न माँगें तो वे भगवान स्वयं दर्शन देकर, पहले संत से मिलवा देते हैं और फिर अपनी भक्ति प्रदान कर, कालांतर में मोक्ष ही दे देते हैं ।

वह लड़का सकाम कर्म करता, तो मजदूरी ही पाता, निष्काम कर्म किया तो राजा बन बैठा । यही सकाम और निष्काम कर्म के फल में भेद है।

"तुलसी विलम्ब न कीजिए, निश्चित भजिए राम।

जगत मजूरी देत है, क्यों राखे भगवान॥"

सदैव प्रसन्न रहिये!!

जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!

Post a Comment

Previous Post Next Post